Instagram पर फ्री में Like बढ़ाने के 16 नए तरीके (2025)

हैलो दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Instagram पर फ्री में Like कैसे बढ़ाएं? अगर आप अपने अकाउंट पर डेली कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं और फिर आपकी reels और post पर like नहीं आते हैं तो कहीं न कहीं आपके कॉन्टेंट या काम करने के तरीके में आपको बदलाव करने की जरूरत है।

Instagram पर फ्री में like कैसे बढायें?
Instagram पर फ्री में like कैसे बढायें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 16 नए और स्मार्ट तरीके जिससे आप अपनी reels, stories और post पर आसानी से Likes बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको बिल्कुल फ्री तरीके बताए हैं। अगर आप इन सभी तरीकों को अच्छे से पढ़कर फॉलो करते हैं तो आप अपने कॉन्टेंट पर ज्यादा से ज्यादा likes बढ़ा सकते हैं।

Instagram पर Like क्यों जरूरी हैं?

आपके कॉन्टेंट पर ज्यादा Likes आपकी popolarity और value को बढ़ाता है। ज्यादा likes का मतलब है कि आपका कॉन्टेंट लोगों को पसंद आ रहा है और valuable भी है।

जिस पोस्ट या reels पर ज्यादा likes आते उन्हें एल्गोरिथम भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में आपकी मदद करता है। जिससे आपको ज्यादा रीच और नए फॉलोवर्स भी मिल सकते हैं।

Instagram पर फ्री में Like कैसे बढायें?- 16 नए तरीके (2025)

दोस्तो नीचे आपको कुछ नए और स्मार्ट तरीके बताए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा likes बढ़ा सकते हैं और ये सभी तरीके बिल्कुल फ्री हैं:

1. सही समय पर Content Publish करें

इंस्टाग्राम पर like और इंगेजमेंट को बढ़ाने के कॉन्टेंट को सही समय पर पब्लिश करना होगा। जब लोग ऑनलाइन होते हैं उस समय पर कॉन्टेंट पब्लिश करें जिससे ज्यादा लोगों तक नोटिफिकेशन जा सके।

आपकी ऑडियंस कब एक्टिव रहती है यह जानने के लिए आप Instagram Insights का उपयोग कर सकते हैं। आपको उसी समय पर कॉन्टेंट को पब्लिश करना होगा आमतौर पर सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक और शाम को 6:00 बजे से 9 बजे के बीच कॉन्टेंट डालना सबसे बेहतर होता है।

2. Regularly Quality Content पोस्ट करें

ऑडियंस को ऐसा ही कॉन्टेंट पसंद आता है जो लगातार High Quality Content पोस्ट करते हैं। ऐसे कॉन्टेंट पर ज्यादा engagement और likes आने के चांसेज रहते हैं।

हमेशा कोशिश करें कि आपका कॉन्टेंट clear और उच्च गुणवत्ता वाला हो। Quality कॉन्टेंट बनाने के लिए आपको लगातार वीडियो और पोस्ट की editing में ज्यादा समय देना चाहिए। Quantity से ज्यादा quality पर ज्यादा फोकस करें।

3. Trending Topic पर Reels बनायें

इंस्टाग्राम पर ज्यादा likes पाने के लिए आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर reels और post को पब्लिश करना चाहिए। जब आप किसी viral songs या फिर current events पर कॉन्टेंट बनाते हैं तो उस पर ज्यादा इंगेजमेंट और likes आने के चांसेस रहते हैं।

इंस्टाग्राम ऐसे कांटेक्ट को ज्यादा सपोर्ट करता है जो unique और ट्रेंडिंग टॉपिक पर high quality कॉन्टेंट बनाते हैं।

4. Story लगाएं

Instagram पर ज्यादा likes पाने के लिए स्टोरी लगाना एक बेहतरीन ऑप्शन है जिससे आप instent engagement और likes पा सकते हैं। साथ ही नई ऑडियंस के साथ connect कर सकते हैं।

स्टोरी को ज्यादा engaging बनाने के लिए आप polls, quize और quetions का उपयोग कर सकते हैं। लगातार स्टोरी लगाने से account की activity बढ़ती है और ऑडियंस आपके post को देखने आती है जिससे likes फॉलोवर्स भी जुड़ते हैं।

5. Trending Hashtags डालें

अकाउंट की रीच बढ़ाने और likes पाने के लिए आपको trending Hashtags का उपयोग करना चाहिए। trending hashtags डालने से आपकी पोस्ट और reels ऐसे लोगों तक पहुंचने लगती है जो आपको फॉलो नहीं करते।

आप अपनी niche से related trending hashtags का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपका कॉन्टेंट हमेशा सही ऑडियंस तक पहुंचे। ज्यादा hashtags डालने से परहेज करें आप सिर्फ 10 से 15 hashtags का ही उपयोग करें।

6. Niche से Related Hashtags ही डालें

इंस्टाग्राम पर लाइक को तेजी से बढ़ाने के लिए आपको अपनी Niche से जड़े हुए hashtags का ही उपयोग करना चहिए। अगर आप कोई भी randem hashtags डालते हैं तो इससे आपका कॉन्टेंट सही ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाता।

अपने कॉन्टेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको हमेशा अपनी niche से जुड़े हुए hashtags का ही उपयोग करना चाहिए। इससे आपको ज्यादा रीच और नए फॉलोवर्स

7. Hashtags Smart तरीके से use करें

Likes और engagement को बढ़ाने के लिए आपको अपने reels और post में hashtags का स्मार्ट तरीके से use करना होगा।

इसके लिए आप Hig, Medium और Low competition वाले hashtags को मिक्स करके use कर सकते हैं। साथ ही आपको हर पोस्ट में एक ही hashtag का उपयोग नहीं करना आपको कॉन्टेंट के हिसाब से अलग अलग hashtags का इस्तेमाल करना है।

8. Engaging Caption लिखें

एक अच्छा कैप्शन आपकी ऑडयंस को अट्रैक्ट करने और पोस्ट को like करने पर मजबूर करता है। आपका कैप्शन question या स्टोरी टाइप का होना चाहिए जिससे ऑडियंस का इंटरेक्शन बढ़े।

अगर आप अट्रैक्टिव कैप्शन लिखते हैं तो आपकी पोस्ट पर ज्यादा likes, comments और share आने के chances बढ़ जाते हैं।

9. लोगों के Comments का रिप्लाई जल्दी करें

Post पर likes और engagement बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है समय पर कमेंट्स का reply करना। आप अपने फॉलोवर्स को एक फैमिली की तरह ट्रीट करें जब भी वो कोई comment करें उसका तुरंत reply करें।

ऐसा करने से आपकी ऑडियंस आप के ऊपर भरोसा करती है और एक मजबूत कनेक्शन बनता है साथ ही जब आप अकाउंट पर एक्टिव रहते हैं तो एल्गोरिथम भी कॉन्टेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है।

10. स्टोरी में Polls और Quizzes डालें

इंस्टाग्राम स्टोरी पर polls और Quizzes add करने से आपकी ऑडियंस intrect करने पर मजबूर हो जाती है।जिससे अकाउंट पर एक्टिविटी बढ़ती है साथ ही फॉलोवर्स के साथ जुड़ाव भी बना रहता है। इससे अकाउंट की रीच और फॉलोवर्स भी जुड़ते हैं और likes भी ज्यादा मात्रा में आते हैं।

Reed also:

11. Audience को Tag करें

पोस्ट के अंदर ऑडियंस को tag करना एक बेहतरीन तरीका है जिससे आपकी पोस्ट पर ज्यादा likes आ सकते हैं। जब आप किसी फॉलोवर को story या पोस्ट पर टैग करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और वो तुरंत आपकी पोस्ट पर react करने लगते हैं।

इससे आपकी पोस्ट उनके अकाउंट तक सीधे पहुंचती है और अकाउंट की रीच तेजी से बढ़ती है साथ ही नए लोग भी जुड़ते लगते हैं।

12. Live Sessions जरूर करें

Instagram पर likes और engagement बढ़ाने के लिए live sessions करना एक प्रभावी तरीका है। इससे आपके साथ नए लोग भी कनेक्ट होते हैं।

Live करने से आपके साथ real-time ऑडियंस कनेक्ट होती है जब आप उनके किसी quations या problem को solve करते हैं तो वो आपको तुरंत फॉलो भी कर लेते हैं।

13. Contest और Giveaways चलाएं

Likes और इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए यह सबसे fast तरीका है। कुछ लोग contest जीतने और उसमें हिस्सा लेने के लिए काफी ज्यादा intrested रहते हैं। आप contest के rules को simple hi रखें। इससे आपके अकाउंट पर ज्यादा रीच, likes और नए फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़ते हैं।

14. Carousel पोस्ट बनाएं (Multiple Images)

Likes बढ़ाने के लिए आप Carousel पोस्ट यानी double image के साथ पोस्ट बना सकते हैं। ऐसे पोस्ट पर लोग ज्यादा समय बिताते हैं। इससे एल्गोरिथम को आपका कॉन्टेंट ज्यादा engaging लगता है और वो आपके कॉन्टेंट को नए लोगों तक पहुंचाता है। जिससे ज्यादा रीच, likes और नए फॉलोवर्स जुड़ते हैं।

15. Gio-Tag का उपयोग करें

Gio-Tag का हमेशा उपयोग करें। जब आप अपने कॉन्टेंट में location add करते हैं तो आपका कॉन्टेंट उस location के लोकल लोगों तक पहुंचता है। जिससे अकाउंट पर नए फॉलोवर्स आते हैं।

16. Collaboration करें

Collabration करना एक स्मार्ट और ट्रेंडिंग तरीका है जिससे आप अपने फॉलोवर्स और likes को तेजी से बढ़ा सकते हैं। जब आप किसी brand, creater या Influencer के साथ मिलकर कॉन्टेंट बनाते हैं तो दोनों की ऑडिएंस उसे देखती है। जिससे अकाउंट पर काफी ज्यादा रीच बढ़ जाती है और नए फॉलोवर्स भी बढ़ते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने Instagram पर फ्री में Like कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आप इन सभी तरीकों को फॉलो करते हैं तो आसानी से likes को बढ़ाया जा सकता है वो भी बिल्कुल फ्री में। अगर आपका इस आर्टिकल से related कोई भी सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

मुझे इंस्टाग्राम पर 1000 लाइक कैसे मिल सकते हैं?

instagram पर 1000 likes पाने के लिए आप सही समय पर post पब्लिश करें जिससे post पर ज्यादा likes आ सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फ्री लाइक कैसे बढ़ाएं?

इसके लिए आपको regular high quality कॉन्टेंट post करना होगा साथ ही ऑडियंस के comments का reply भी करना होगा ताकि आपके प्रति लोगों का intrection बढ़ सके।

Leave a Comment