दोस्तो अगर आप एक क्रिएटर हैं और YouTube पर shorts वीडियोस डालते हैं लेकिन आपके वीडियो पर views नहीं आते या फिर बहुत कम आते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे YouTube Shorts वीडियो वायरल कैसे करें?।
आज के समय Youtube पर shorts वीडियोस का trend काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि shorts एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपने चैनल पर कम समय में लाखों views और हजारों Subscriber ला सकते हैं। लेकिन अब सवाल उठता है कि short वीडियो वायरल कैसे करें।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2025 के अपडेटेड तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी shorts वीडियोस को trend में ला सकते हैं। इसलिए आपसे request है कि इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और बताए गए सभी तरीकों को जरूर फॉलो करें।
YouTube Shorts वीडियो क्या है?
Youtube shorts vertical format में बनने वाला एक short-form वीडियो कॉन्टेंट है। YouTube ने इसे खासकर मोबाइल user के लिए लॉन्च किया था। Short वीडियो आप 15 से 60 सेकंड तक बना सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं।
Short वीडियो से यूजर को कम समय में ज्यादा जानकारी मिल जाती है। और आज के समय हर कोई यूजर यही चाहता है कि उसे कम समय में valuable जानकारी मिल सके। Short वीडियो को tricks, facts, dance, tutorials, funny clips आदि के लिए उपयोग किया जाता है।
YouTube Shorts वीडियो वायरल कैसे करें?- 13 जादुई तरीके
यूट्यूब वीडियो को वायरल करना काफी आसान है लेकिन आपको एक सही तरीका पता होना चाहिए जिससे आप अपने Short वीडियो को ट्रेंडिंग में भेज सके। नीचे आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताए गए जिससे आप अपने shorts videos को आसानी से वायरल कर सकते हैं।
1. हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर कॉन्टेंट बनाएं
शॉर्ट वीडियो वायरल करने के लिए यह सबसे पहला काम है।आपको ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाने हैं जो अभी के समय ट्रेंड में चल रहे हों। ट्रेंडिंग टॉपिक के कंटेंट को लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
ट्रेंडिंग टॉपिक पता करने के लिए आपको Google Trends, News, YouTube, या Twitter पर एक्टिव रहना होगा। जैसे ही आपको अपने niche से related ट्रेंडिंग कॉन्टेंट दिखाई दे तो तुरंत उस पर shorts वीडियो बनायें और पब्लिश करें।
2. ट्रेंडिंग और वायरल Hashtags ही उपयोग करें
ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने के साथ-साथ आपको कुछ वायरल और ट्रेंडिंग hashtags का उपयोग करना भी जरूरी है। इसके लिए आप अपने niche से related (#Trending, #shorts, #ViralShorts, #YoutubeShorts) ट्रेंडिंग hashtags डाल सकते हैं।
3. शुरुआत के 3 सेकंड होते हैं बेहद महत्वपूर्ण
अपनी वीडियो में पहले 3 सेकंड को सबसे अट्रैक्टिव बनाएं क्योंकि इसी समय यूजर यह तय कर लेता है कि आपका वीडियो उसे आगे देखना चाहिए या नहीं। अगर उन्हें वीडियो अच्छा नहीं लगा तो वह उसे swipe करके दूसरे वीडियो पर चले जायेंगे।
इसके लिए आप वीडियो के शुरुआत में कोई सवाल, इमोशनल लाइन, फैक्ट्स, या किसी रोचक सीन को प्रजेंट करें। उदाहरण के लिए: ‘दोस्तो क्या आप जानते हैं कि आपका वीडियो सिर्फ 24 घंटे में वायरल कैसे होगा?’ अगर आप कुछ इस तरह से शुरुआत करते हैं तो यूजर आपकी वीडियो देखने के लिए मजबूर हो जाता है। जिससे वीडियो पर views और engagement तेजी से बढ़ता है।
4. वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को सही से लिखें
Shorts वायरल करने के लिए आपको SEO friendly टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखना होगा। अगर आप वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को सही से Optimize करते हैं तो आपकी वीडियो रिकमेंडेशन में जा सकती है। जिससे वीडियो वायरल होने के चांसेज बढ़ जाते हैं।
डिस्क्रिप्शन लिखते समय आपको शुरुआत में ही अपने टाइटल को डालना चाहिए इसके अलावा वीडियो से जुड़े कुछ इम्पोर्टेंट हैशटैग्स (#Shorts, #Viral, #Trending) जरूर डालें।डिस्क्रिप्शन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए लोगों को सब्सक्राइब करने के लिए भी लिख सकते हैं।
5. वीडियो से जुड़े सही कीवर्डस ही डालें
Youtube shorts को वायरल करने के लिए हमेशा सही कीवर्डस का उपयोग करें क्योंकि इसी से वीडियो सर्च और रिकमेंडेशन में आती है। कीवर्ड वह शब्द होते हैं जिन्हें लोग सर्च बॉक्स में टाइप करके वीडियो को ढूंढते हैं।
इसके लिए आप Youtube Shorts Viral Tips, Viral Video Tricks YouTube Tricks जैसे कीवर्ड डाल सकते हैं। इन्हें आप वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स वाली जगह पर डाल सकते हैं। इससे आपकी वीडियो इंटरेस्टेड लोगों तक पहुंचती है।
6. वीडियो एडिटिंग और क्वॉलिटी पर फोकस करें
Short वीडियो पर ज्यादा views लाने और उसे वायरल करने के लिए सबसे अहम होती है वीडियो की क्वॉलिटी। अगर आप हाई क्वॉलिटी और आकर्षक वीडियो एडिट करते हैं तो आपकी वीडियो ज्यादा एंगेजिंग बनती है जिससे आपकी वीडियो को लोग ज्यादा देर तक देखने हैं। जिससे वीडियो वायरल होने के चांसेज बढ़ते हैं।
7. थंबनैल पर ज्यादा समय दें
वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए आपको एक अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना होगा। क्योंकि थंबनैल सबसे पहला इंप्रेशन होता है अगर आपका थंबनैल लोगों को पसंद आया तो उस वीडियो पर ज्यादा क्लिक आते हैं।
थंबनैल बनाते समय बोल्ड टैक्स्ट और हाइ कॉन्ट्रास्ट कलर का उपयोग करें साथ ही कोशिश करें कि आपका थंबनेल सबसे अच्छा और यूनिक लगे। अच्छा थंबनैल CTR (Click-Through Rate) को बढ़ाता है। जिससे एल्गोरिथम आपकी वीडियो को ज्यादा पुश करता है।
8. वीडियो की लेंथ 15 से 32 सेकंड ही रखें
Shorts वीडियो वायरल करने के लिए आपको उसकी लंबाई का विशेष ध्यान रखना होगा। वीडियो की लेंथ 15 से 32 सेकंड के बीच में ही रखनी चाहिए। लेंथ कम होने की वजह से लोग उसे पूरा देखते हैं जिससे वीडियो का वॉच टाइम और ऑडिएंस रिटेंशन दोनों बढ़ते हैं। ऐसे वीडियो एल्गोरिथम के हिसाब से परफेक्ट होते हैं और उन्हें ज्यादा बूस्ट मिलता है।
9. सही समय पर कॉन्टेंट पोस्ट करें
सही समय पर कॉन्टेंट पोस्ट करना बेहद जरूरी होता है। आपको ऐसे समय पर कॉन्टेंट पोस्ट करना चाहिए जब ज्यादा लोग एक्टिव हों। सही समय पर वीडियो डालने से आपके वीडियो पर शुरुआती व्यूज, लाइक और कमेंट्स ज्यादा आते हैं जिससे एल्गोरिथम को लगता है कि आपका वीडियो आकर्षक है और वो आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों को दिखाता है। जिससे वीडियो वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है।
10. Analytics चेक करें
समय-समय पर Analytics को देखते रहना चाहिए इससे हमें पता चलता है कि हमारी कौन सी वीडियो ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसके अलावा वीडियो का CTR, Like, Views, comments, watch time आदि यहां पर देख सकते हैं। Analytics देख कर आप पता कर सकते हैं कि आपको किस प्रकार का कॉन्टेंट अपलोड करना चाहिए।
Also Read:
Instagram Reels वायरल कैसे करें (2025)
Youtube Channel Grow कैसे करें?
11. कॉन्टेंट को Valuable बनाएं
आपको हमेशा ऐसा कॉन्टेंट बनाना चाहिए जो दर्शकों को अच्छा भी लगे और उससे उन्हें कुछ सीखने को भी मिल सके। या फिर आपकी वीडियो से उनकी किसी समस्या का समाधान हो सके। अगर आप ऐसा कॉन्टेंट बनाते हैं तो लोग आपके ऊपर ट्रस्ट करते हैं साथ ही वीडियो को लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करते हैं।
12. लगातार वीडियो डालते रहें
एक सफल क्रिएटर बनने के लिए आपको रेगुलर कॉन्टेंट पोस्ट करना होगा। जब आप लगातार वीडियो डालते हैं तो एल्गोरिथम आपके चैनल को एक्टिव मानता है और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है। हर दिन वीडियो डालने से आपके व्यूज और subscribers तेजी से बढ़ने लगते हैं। कोशिश करें हर दिन कम से कम 3 वीडियो डालें।
13. अपने Competitors को फॉलो करें
Shorts वीडियो को जल्दी वायरल करने के लिए यह एक स्मार्ट तरीका है। आप अपने niche से जुड़े चैनल को देखें कि वो किस तरह के वीडियो डाल रहे हैं और उनके व्यूज कैसे आ रहे हैं। उस तरीके को अपने चैनल पर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं साथ उनकी वीडियो से वायरल hashtags को भी use कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो इस आर्टिकल में आपने YouTube Shorts वीडियो वायरल कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। यहां आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा views ला सकते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
यूट्यूब पर 1 दिन में कितने शॉर्ट्स डालने चाहिए?
इसकी कोई सीमा नहीं है अगर आपका चैनल वेरीफाइड है तो आप जितना मर्जी शॉर्ट्स डाल सकते हैं।
YouTube per 1000 views ke kitne paise milte hai?
आमतौर पर 1000 व्यूज पर 15 रूपये से लेकर 80 रुपए तक मिल सकते हैं लेकिन ये वीडियो के RPM पर निर्भर करता है।
वर्ल्ड नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
वर्ल्ड के नंबर 1 यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट (MrBeast) हैं जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
2025 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां, लेकिन इसके लिए आपको चैनल को मॉनिटाइज करना होगा जिसके लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर शॉर्ट्स के लिए 1 करोड़ व्यूज लास्ट 90 दिन में पूरे करने होंगे।