दोस्तो आज की डिजिटल दुनिया में YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर आप एंटरटेनमेंट के अलावा ढेर सारा पैसा और नाम दोनों कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा Subscriber होना बेहद जरूरी है। अगर आप जानना चाहते हैं कि YouTube पर तेजी से Subscriber कैसे बढ़ायें तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
YouTube पर तेजी से Subscriber कैसे बढ़ायें
कई ऐसे क्रिएटर्स होते जो डेली वीडियो डालने के बाद भी YouTube पर ग्रो नहीं कर पाते, इसका कारण होता है सही तरीके से काम ना कर पाना। अगर आप अपने चैनल पर Subscriber को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्योंकि हमने इस आर्टिकल में आपको 2025 के YouTube Algorithm पर आधारित कुछ ऐसे Important और Smart तरीके बताए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने चैनल पर तेजी से Orgenic Subscriber बढ़ा सकते हैं और अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं।
YouTube Algorithm
YouTube Algorithm एक स्मार्ट सिस्टम है जो तय करता है कि कौन-सा वीडियो किस यूज़र को दिखाना है। Algorithm यूज़र के व्यवहार के हिसाब से यह तय करता है, जैसे कि Watch Time, Audience Retention, Click-Through Rate (CTR), Likes, Comments और Shares आदि। जब कोई वीडियो ज्यादा समय तक देखा जाता है और उस पर Interaction होता है, तो Algorithm उस वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है।
लेकिन अगर आप Shorts अपलोड करते हैं तो First 3 Seconds और Loop बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। Algorithm का Target यूज़र को प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय तक बनाए रखना है, इसलिए वही वीडियो ज्यादा Promote किए जाते हैं जो Value, Entertainment या Information प्रदान करते हैं।
YouTube पर तेजी से Subscriber कैसे बढ़ायें- 10 असरदार तरीके
अगर आप अपने चैनल पर तेजी से subscriber लाना चाहते हैं तो नीचे आपको कुछ स्मार्ट और असरदार तरीके बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने चैनल पर तेजी से subscriber बढ़ा सकते हैं और अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं:
1. एक अच्छा Niche Deside करें
आपका चैनल नया हो या पुराना आपको एक Niche डिसाइड करना बेहद जरूरी है YouTube चैनल को ग्रो करने के लिए यह सबसे पहला और Important काम है। Niche का मतलब होता है किसी एक category या विषय पर कंटेंट अपलोड करना। आपको हमेशा एक ऐसा Niche चुनना चाहिए जिसमें आपका intrest हो साथ ही उसे लोग देखना पसंद करते हों। एक ही चैनल पर अलग- अलग कंटेंट अपलोड करने से YouTube Algorithm समझ नहीं पाता कि आपका कंटेंट किस user को दिखाना है और इससे ग्रोथ रुक जाती है।
2. First 3 सेकंड सबसे खास बनायें
आपकी वीडियो को वायरल करने और सब्सक्राइबर को तेजी से बढ़ाने के लिए वीडियो में शुरुआत की 3 सेकंड सबसे खास होते हैं, क्योंकि यूजर इसी समय तय कर लेता है कि आपका वीडियो देखना है या swipe करके जाना है। यूजर का Attention grab करने के लिए आपको वीडियो के शुरु में Strong Visual, Shock, Action या Curiosity दिखाना जरुरी होता है। जिससे यूजर आपकी वीडियो पर देर तक रुका रहता है ऐसे वीडियो को Algorithm भी प्रमोट करता है। जिससे ज्यादा subscriber मिल सकते हैं।
3. Thumbnail के ऊपर कम Text लिखें
Thumbnail बनाते समय आपको कम से कम Text का उपयोग करना चाहिए क्योंकि ज्यादा text लिखने से thumbnail confusing लगता है। आपको ऐसा thumbnail बनाना चाहिए जो जल्दी से ऑडियंस का attention grab कर सके। Thambnail में 2 से 4 Powerful Words, Clear Expression और Strong Visual ही काफी होता है। इसके अलावा अगर आप Shorts के लिए thumbnail बना रहे हैं तो फिर आपको text की जगह ज्यादा action दिखाना चाहिए जिससे high CTR (Click Through Rate) मिल सके।
4. बोलने के बजाय लिखकर Subscribe करायें
आज के समय जब आप subscribe करने को बोलते हैं तो ज्यादातर लोग उसे इग्नोर कर देते हैं इसलिए आपको दिखाकर subscribe कराना चाहिए। इसके लिए आप Attractive Text Animation, Bell Icon, Arrow या Subscribe Button का Visual इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ज्यादा subscribe मिलने के चांसेज रहते हैं।
5. Description में Keywords का उपयोग करें
अगर आप अपनी वीडियो का प्रॉपर SEO करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको Description में Keywords का उपयोग करना बेहद जरूरी है। Keywords का उपयोग करने से Algorithm को वीडियो का टॉपिक समझने में आसानी होती है। इसके लिए आप 1 से दो main keyword और साथ में वीडियो से related कुछ important keywords का उपयोग कर सकते हैं। याद रखें आपको keyword stuffing नहीं करनी है।
Also Reed
6. एक निर्धारित समय पर वीडियो अपलोड करें
एक ही समय पर हर रोज वीडियो डालने से यूजर engagement बढ़ता है साथ ही YouTube Algorithm भी आपके चैनल पर trust करता है। एक निर्धारित समय पर वीडियो अपलोड करने से watch time, views और subscriber तेजी से बढ़ने लगते हैं। जब आपकी ऑडियंस एक्टिव रहती है उस समय को ट्रैक करें और उसी समय रोज एक वीडियो अपलोड करते रहें।
7. Viral वीडियो से Related और वीडियो बनायें
जब आपके चैनल पर कोई वीडियो वायरल हो जाए तो उसी वीडियो या टॉपिक से जुड़े और भी वीडियो बनाएं यह चैनल ग्रो करने का एक बेहतरीन तरीका है। जब आप ऐसे टॉपिक पर विडियोज बनाते हैं तो आपके दूसरे वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगती हैं। साथ ही चैनल पर watch time बढता है और views, subscriber भी बढ़ने की संभावना रहती है।
8. Reused और Fake Content अपलोड करने से बचें
अगर आपको YouTube पर सफल होना है और लंबे समय तक बने रहना है तो आपको Reused और Fake content से बचना होगा। proper editing के साथ otiginal कंटेंट अपलोड करना एक तरीका है जिससे आप YouTube पर सफल हो सकते हैं। जब आप कोई कॉपी पेस्ट या reused कंटेंट अपलोड करते हैं तो एल्गोरिथम उसे प्रोमोट नहीं करता साथ चैनल का monetization भी बंद किया जा सकता है।
9. लगातार कंटेंट अपलोड करते रहें
YouTube पर जल्दी सफलता पाने के लिए आपको लगातार कंटेंट अपलोड करना होगा। जब आप हर दिन एक वीडियो अपलोड करते हैं तो YouTube आपके चैनल को एक्टिव मानता है और उसे ज्यादा प्रमोट करता है। लगातार वीडियो अपलोड करने से आपके views, watch time और subscriber धीरे धीरे बढ़ने लगते हैं।
10. Patience रखें
अगर आप YouTube पर सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको धैर्य रखना जरूरी है। जब आपका चैनल नया होता है और उस पर कम views और subscriber आएं तो यह नॉर्मल प्रक्रिया है। जो लोग धैर्य रखते हैं और रेगुलर कॉन्टेंट अपलोड करते रहते हैं वही सफल होते हैं। इसलिए आपको हर रोज एक long video और एक या दो short वीडियो डालना चाहिए। फिर धीरे-धीरे आपका चैनल ग्रो होने लगेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने सीखा YouTube पर तेजी से Subscriber कैसे बढ़ायें। ऊपर हमने आपको कुछ स्मार्ट और असरदार तरीके बताए हैं जो आपके चैनल को ग्रो करने और subscribers को तेज़ी से बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई अन्य जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट कर सकते हैं।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
1 दिन में 1k सब्सक्रिप्शन कैसे प्राप्त करें?
अगर आप किसी shorts चैनल पर काम करते हैं और आपका कोई वीडियो वायरल हो जाता है तो यह संभव है।
यूट्यूब पर 1 दिन में कितने शॉर्ट्स डालने चाहिए?
यूट्यूब एल्गोरिथम के हिसाब से आप एक दिन में दो से तीन शॉर्ट्स वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
दुनिया का नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
मिस्टरबीस्ट – जिनके चैनल पर 454 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जून 2024 तक, मिस्टरबीस्ट यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड चैनल है।
500 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
500 सब्सक्राइबर होने आपको Community Tab का ऑप्शन मिलता है।